शराब से भरा ट्रक गंगा सेतु पर जब्त

0
1689

-लाखों रुपये है कीमत, उत्पाद विभाग को मिली सफलता
बक्सर खबर। शराब से भरे ट्रक को उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त किया है। शनिवार को अपराह्न साढ़े चार बजे के लगभग यह बरामदगी गंगा सेतु से हुई। ट्रक में लाखों रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब भरी है। जिसे हरियाणा से बिहार लाया जा रहा था। इस आरोप में करनाल का रहने वाला चालक पंकज कुमार गिरफ्तार किया गया है। पूछने पर उत्पाद निरीक्षक दिलीप पाठक ने बताया कि गंगा सेतु पर विभाग की टीम जांच कर रही थी। अपराह्न साढ़े चार बजे के लगभग हरियाणा नंबर का ट्रक आया। उसे रोक कर स्कैनर के माध्यम से जांच होने लगी। तो उसमें शराब की पेटियां भरी मिली।

जांच में पता चला कि जालंधर से यह ट्रक पूर्णिया जा रहा था। नीचे शराब की पेटियां थी और ऊपर प्लास्टिक का कचरा बोरियों में भरकर रखा गया था। जिससे किसी को शक नहीं हो। बरामद शराब की मात्रा कितनी है और उसका मूल्य कितना हैं। यह पूछने पर उत्पाद निरीक्षक ने कहा कि मात्रा ज्यादा है। उसकी गणना हो रही है। पाठकों को हम बता दें। इसी माह की 18 तारीख को बक्सर में गंगा पर बना नया पुल आवागमन के लिए खोला गया है। पुराना पुल जर्जर होने की वजह से बड़े वाहनों के लिए बंद था। और नया पुल खुलते ही शराब से भरे ट्रक की यह पहली बरामदगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here