‌‌‌लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच अपराधी गिरफ्तार

0
2658

-पास से बरामद हुए तीन हथियार व एक बाइक
बक्सर खबर। एसजेवीएन कंपनी में काम करने वाले हरेराम कुमार को चार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट लिया था। घटना 24 मई की शाम सरयू पोखरा के पास हुई थी। पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने गोली चला दी। जो उसकी बांह में जा लगी। घायल के बयान पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी एसपी मनीष कुमार ने दी। उन्होंने बताया इन चार के अलावा एक और युवक गिरफ्तार किया गया है। जिसने इन लोगों को एक हथियार उपलब्ध कराया है। गिरफ्तार अपराधियों में मनोज कुमार उर्फ गोलू, पुत्र बुद्धि राम पासवान, ग्राम नागपुर, शिवम पाठक पुत्र जीतेन्द्र पाठक ग्राम गजधरा, विवेक कुमार पुत्र उमाशंकर राजभर, ग्रामी तीयरा,( तीनों थाना राजपुर) एवं मोहित राय पिता कृष्ण बिहारी राय ग्राम हकीमपुर, थाना इटाढ़ी शामिल हैं। इन सभी को शनिवार के दिन राजपुर थाना के ही रोइनी भान गांव के समीप गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में इन सभी ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की। इनके द्वारा बताया गया कि हमें हथियार  सागर राय पुत्र स्व कृष्णकांत राय, ग्राम डेहरी, थाना राजपुर ने दिए थे। पुलिस ने उस युवक को भी गिरफ्तार किया है। इन सभी को कागजी कार्रवाई करने के उपरांत रविवार को जेल भेज दिया गया। एसपी मनीष कुमार ने कहा कि गिरफ्तार युवकों में शिवम पाठक पुराना अपराधी है। उसके खिलाफ नगर थाने में पहले से दो मामले दर्ज हैं। कांड के उद्भेदन में इस टीम ने बेहतर काम किया है। इन सभी को पुरस्कृत किया जाएगा। जांच टीम में राजपुर के थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी, डीआइयू के राजेश मलाकार आदि शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here