-श्रम भवन में छह जून को मिलेगा अवसर
बक्सर खबर। वैसे युवा जो रोजगार की तलाश में हैं। वे छह जून को बक्सर के श्रम भवन पहुंच रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं। यहां एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें टाटा मोटर, फि्लपकार्ट जैसी कंपनियां युवाओं का चयन करेंगी। जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर से प्राप्त सूचनानुसार बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय बक्सर के तत्वाधान में यह मेला आयोजित है। इस में Skillzdesh PVT. LTD , TATA MOTORS, PADGET TECHNOLOGIES, FLIPKART कंपनियां अपना स्टाल लगा रहीं हैं। जिन युवाओं की उम्र 18-30 वर्ष के की है और वे 10th, 12th पास (PCM), ग्रेजुएशन, आईटीआई एवं डिप्लोमा पास युवकों का चयन होगा।
जिन्हें प्रोडक्शन/असेंबली/क्वालिटी/पैकिंग कार्य हेतु नियुक्त किया जाएगा। इन कंपनियों द्वारा कुल 50 रिक्तियां दर्शाई गई हैं। चयनित युवओं को 12400-14500 महीना मानदेय मिलेगा। कार्य स्थल गुजरात नोएडा तमिलनाडु एवं सानंद है। जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर ने इच्छुक आवेदकों से अपील किया है कि वे छह जून को सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों जैसे आधार कार्ड, बायोडाटा, मैट्रिक के साथ जिला नियोजनालय बक्सर में आकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं। कार्यस्थल पर हैं एनसीएस पर निशुल्क निबंधन किया जाएगा। यह कार्यालय आईटीआई परिसर चरित्रवन में स्थित है।