-अहिरौली व ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर का किया निरीक्षण
बक्सर खबर। बक्सर के पौराणिक व आध्यात्मिक स्थलों का विकास होगा। उनको सरकारी स्तर से संरक्षण प्रदान किया जाएगा। यह बातें रविवार को बिहार विधानसभा की विरासत समिति के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने कहीं। वे जिले के एक दिवसीय दौरे पर रविवार को बक्सर पहुंचे थे। उनके साथ समिति के सदस्य जिले के राजपुर विधानसभा के सदस्य विश्वनाथ राम, पवन यादव विधायक आदि मौजूद रहे।
इन लोगों ने कहा कि जो ऐतिहासिक अथवा पौराणिक स्थल हैं। वहां तक जाने वाले रास्तों का चौड़ीकरण, साफ-सफाई व सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस टीम ने अहिल्या धाम अहिरौली व ब्रह्मेश्वर धाम का दौरा किया। अहिरौली में ग्रामीणों ने रास्ते की समस्या की तरफ ध्यान दिलाया। वहीं विश्वनाथ राम ने बक्सर में उजैन की तरफ रामेश्वर मंदिर के पास कॉरिडोर बनाने, च्यवन घाट चौसा, देवढ़ियां सूर्य मंदिर, सोखा धाम मंदिर के उद्धार की बात कहीं।
इसके लिए केन्द्र को प्रस्ताव भेजने की बात कही गई। अध्यक्ष ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि इन स्थानों पर हरियाली और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। चौसा व कथकौली के लड़ाई मैदान पर भी आवश्यक कार्रवाई की बात कही गई। बैठक में उपस्थित सदर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि रामरेखा घाट पर नमामि गंगे अभियान के तहत कई तरह के प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है।