-कुछ दिन पहले दर्ज हुई थी एक और प्राथमिकी, पुलिस की लापरवाही आई सामने
बक्सर खबर। चपटही के पंच (ग्राम कचहरी के सदस्य) सत्यनारायण राम की हत्या रविवार को लाठी-डंडे से पीटकर कर दी गई। घटना धनसोई थाना क्षेत्र की है। घटना का कारण ग्रामीण राजनीति व आपसी विवाद है। जिसमें पुलिस की लापरवाही भी सामने आई हैं। पूछने पर ज्ञात हुआ रविवार की दोपहर यह घटना हुई। लेकिन, देर रात तक इसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। पुलिस का कहना है परिजनों ने ही अभी अपना बयान दर्ज नहीं कराया है। घटना के संदर्भ में ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि सत्यनारायण राम (55 वर्ष) गांव के पंच थे। उनकी हत्या क्यों और कैसे हुई ?
पूछने पर लोगों ने कहा कि गांव के इलेन्दर भुइयां के साथ गांव के ही दलित बिरादरी के लोगों के साथ कुछ विवाद हुआ था। इस मामले में सत्यनारायण ने भुइयां बिरादरी वालों का साथ दिया। धनसोई थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई तो वे पीड़ित पक्ष को लेकर सीधे एसपी कार्यालय पहुंच गए। जिसके कारण कुछ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई। जब पुलिस शिकायत दर्ज होने के बाद जांच के लिए आई तो सत्येन्द्र आरोपियों के घर की पहचान कराने भी पहुंच गए। इसको लेकर उन लोगों में आक्रोश था। उन्हीं लोगों ने मिलकर रविवार की दोपहर सत्यनारायण को मारा। जिसके कारण उनकी मौत हो गई। हालांकि घायल को लेकर परिजन अस्पताल भी गए थे। लेकिन, उन्हें बचाया नहीं जा सका।
इस हत्या की खबर जैसी ही मुख्यालय पहुंची। मौके पर कई थानों की पुलिस भी पहुंची और सदर डीएसपी गोरख राम भी। क्योंकि सत्यनारायण एक निर्वाचित प्रतिनिधि थे और पुलिस की लापरवाही भी इस घटना में कहीं न कहीं कारण बनी है। वहीं गांव में दो पक्षों में तनाव भी बना हुआ है। पहले तो इसको सबने हल्के में लिया था। लेकिन, वह विवाद एक हत्या का कारण बन गया। नतीजन पुलिस भी परेशान है। सूत्रों ने यह भी बताया कि सत्यनारायण भाजपा अनुसूचित जाती के नेता भी थे। लेकिन, ग्रामीण राजनीति के कारण उनको अपनी जान गंवानी पड़ी।