महिला पहलवानों के समर्थन में भाकपा-माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च

0
76

-कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण को गिरफ्तार करने की मांग
बक्सर खबर। दिल्ली में धरना दे रही महिला पहलवानों के समर्थन में मंगलवार को शहर में भाकपा-माले के लोगों ने प्रतिवाद मार्च निकाला। इस विरोध प्रदर्शन में आइसा, इनौस व ऐपवा के लोग भी शामिल हुए। सिंडिकेट से शुरू होकर प्रदर्शन बाईपास होते हुए ज्योति प्रकाश चौक पर पहुंचा और सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए बक्सर जिला सचिव कॉ० नवीन ने कहा कि महीने भर से ज्यादा समय से यौन उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलन कर रही महिला पहलवानों के आंदोलन को कुचलने के लिए मोदी सरकार ने पूरी निर्लज्जता के साथ हर तरह के हथकंडे अपनाये हैं।

पहलवानों को सड़क पर घसीटा गया और गाली-गलौज के साथ तरह-तरह से प्रताड़ित किया गया। यौन उत्पीड़क कुश्ती संघ के अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने तक धरना देने का फैसला किया है। बृजभूषण को न तो कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से हटाया गया है और न भाजपा से। राहुल गांधी की सांसद सदस्यता खत्म करने में फुर्ती दिखाने वाली भाजपा बृज भूषण की संसद सदस्यता खत्म करने को लेकर खामोश है। बक्सर प्रभारी व माले नेता नीरज कुमार ने कहा कि रेसलिंग की वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियाई खेलों में अब बस तीन महीने ही बचे हैं। लेकिन ट्रैनिंग में होने के बजाय पहलवान मोदी सरकार से लड़ रहे हैं।

मोदी सरकार पूरी तरह से बलात्कारियों एवं भ्रष्टाचारियों के साथ खड़ी है चाहे उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर हो या अब भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह। भाकपा माले एवं देश की जनता अपनी महिला पहलवानों के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाने तक सड़को को अपने बुलंद नारो से आबाद रखेगी। मार्च में बक्सर के माले के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश, इटाढ़ी प्रखण्ड प्रभारी जग नारायण शर्मा, राजपुर प्रखण्ड के प्रभारी वीरेन्द्र यादव, राजदेव सिंह, इनौस नेता गनेश सिंह, अंकित सिद्धार्थ, जितेन्द्र राम, राहुल, अजित सिंह, संजीव सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here