-प्रत्येक मतदान केंद्र पर तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी, कंट्रोल रुम का नंबर जारी
बक्सर खबर। नौ तारीख को डुमरांव के 85 व इटाढ़ी के 14 बूथ पर वोट डाले जाएंगे। चुनावी तैयारी का जायजा लेने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल डुमरांव तथा डीडीसी महेन्द्र पाल इटाढ़ी पहुंचे। डीएम के साथ जिले के एसपी मनीष कुमार व डुमरांव एसडीएम कुमार पंकज उपस्थित रहे। वहीं इटाढ़ी में डीडीसी महेन्द्र पाल के साथ सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा। इन पदाधिकारियों ने चुनाव ड्यूटी में लगे पदाधिकारियों से बात की। इससे पूर्व सभी पोलिंग पार्टियों को अपने-अपने मतदान केन्द्र पर रवाना कर दिया था।
सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि वे ड्यूटी के दौरान चुस्त व मुस्तैद रहेंगे। दोनों अनुमंडल के एसडीएम विधि व्यवस्था पर नजर रखेंगे। अगर किसी को कोई विशेष सूचना देनी हो तो वह जिला कंट्रोल रूम को सूचित कर सकता है। जिसका नंबर 06183- 223333 है। साथ ही आम जन को हिदायत दी गई है। वे अनावश्यक मतदान केन्द्र के आस-पास जमा नहीं हो। सुबह सात से अपराह्न पांच बजे तक बूथों पर वोट डाले जाएंगे। इस दौरान पूरी सजगता बरती जाए।