‌‌‌ मिथिलेश पाठक ने यक्ष्मा के दस मरीजों को लिया गोद

0
442

-इटाढ़ी अस्पताल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सबको मुहैया कराया राशन
बक्सर खबर। समाज में ऐसे लोग हैं। जो दूसरों को भी मदद करते हैं। ऐसे लोगों से स्वास्थ्य विभाग भी मदद लेता है। रविवार को ऐसा ही कार्यक्रम इटाढ़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित था। जहां टीबी रोग से पीड़ित लोगों को बुलाया गया था। उन्हें सहायता स्वरूप महीने भर का राशन दिया गया। ऐसे दस मरीजों को छह माह के लिए गोद लेने की पहल समाजसेवी मिथिलेश पाठक ने की।

चिकित्सा प्रभारी श्रीनिवास उपाध्याय के अनुसार निश्चय मित्र योजना के तहत लोगों को आमंत्रित किया जाता है। जो टीवी से परेशान मरीजों की मदद करें। कोई एक व्यक्ति किसी एक भी मदद कर सकता है। लेकिन हमारे यहां पहुंचे मिथिलेश पाठक एक साथ दस लोगों की मदद की। हम उनके प्रयास की सराहना करते हैं। जिन मरीजों को यह मदद दी गई उनमें अशोक प्रसाद, मुनमुन सिंह, रामरती, राधेश्याम पाल, शैलेन्द्र पाल, अमिताभ चौधरी, राधा वर्मा, गंगीया कुमारी, सुधा कुमारी आदि शामिल हैं।

-नेक पहल का हिस्सेदार बनने पर पाठक का स्वागत करते डॉक्टर

सूचना के अनुसार 2025 तक भारत सरकार ने टीबी मुक्त भारत का संकल्प लिया है। उसी अभियान के तहत लोगों को भी इस नेक कार्य से जोड़ा जा रहा है। इस बाबत पूछने पर मिथिलेश पाठक ने कहा मेरा प्रयास रहता है। कुछ लोगों की मदद हो जाए। वैसे करना तो सब भगवान को ही है। कार्यक्रम का संचालन नागेश पांडेय ने किया। इस दौरान डॉक्टर राजेश राज, इंदु कुमारी, अभिषेक सिंन्हा, गौरव, राहुल, जफर आलम व अजीत आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here