‌‌‌इटाढ़ी में सड़क जाम करने वाले 25 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी 

0
648

-सीओ की शिकायत पर कार्रवाई की तैयारी
बक्सर खबर। इटाढ़ी में सड़क दुर्घटना के दौरान रविवार को चाचा-भतीजा की मौत हो गई थी। इस दुर्घटना के बाद मुआवजे को लेकर कुछ लोगों ने बक्सर-इटाढी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था। ऐसा करने वालों के खिलाफ अंचल पदाधिकारी ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें 20-25 लोगों को आरोपी बनाया गया है। हालांकि इसमें किसी का नाम नहीं दिया गया।

लेकिन, पुलिस की माने तो वीडियो फुटेज के आधार पर सड़क जाम करने वालों की पहचान होगी। पूछने पर थानाध्यक्ष ने कहा ऐसा करना गैर कानूनी है। लोगों को इससे परहेज करना चाहिए। दुर्घटना के बाद लोग पुलिस अथवा प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर अपनी मांग रख सकते हैं। लेकिन, सड़क जाम करने से अनेक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस लिए लोगों को सड़क जाम करने से परहेज करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here