‌‌‌चरित्रवन इलाके से लापता हुआ 13 वर्षीय बालक

0
1273

-परिजनों ने पुलिस को दिया ज्ञापन, मदद की गुहार
बक्सर खबर। शहर के चरित्रवन में रहने वाला 13 वर्षीय बालक अंकित गोड़ लापता हो गया है। वह वार्ड नंबर छह में रहने वाले सुनील गोड़ का पुत्र है। परिजनों के अनुसार वह सुबह ही घर से निकला। घर वालों को लगा कहीं आस-पास गया होगा। लेकिन, दोपहर बाद तक जब वह वापस नहीं आया तो परिवार वालों को उसकी चिंता सताने लगी।

हर जगह उसकी तलाश होने लगी। लेकिन, देर शाम तक उसका पता नहीं चला तो परिजनों ने नगर थाने को उसकी सूचना दी। अगर खबर को पढ़ने वाले किसी भाई-बहन ने इस बच्चे को देखा हो तो वे मोबाइल संख्या 6299406646 अथवा नगर थाना के  नंबर 9431822335 पर सूचना दे सकते हैं।  सूत्रों के अनुसार यह परिवार मूल रुप से सिकरौल थाना के जिगना गांव का रहने वाला है। परिजन यहां शहर के चरित्रवन इलाके में रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here