-लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत पंचायतों में होगा कचरे का उठाव
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने गुरुवार को चौगाई प्रखंड के नचाप व मुरार पंचायत में कचरा निस्तारण इकाई का शुभारंभ किया। साढ़े सात-सात लाख रुपये की लागत से बने इन केंद्रों में कूड़े को एकत्र कर उन्हें अलग-अलग चैंबर में रखा जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध जानकारी के अनुसार नचाप के 13 वार्ड में 26 स्वच्छता कर्मियों द्वारा पैडल रिक्शा से कचरे का उठाव होगा।
वहीं मुरार पंचायत के 14 वार्ड में 21 स्वच्छता कर्मी द्वारा इस कार्य को पूरा किया जाएगा। पंचायतों को 14 पैडल रिक्शा व एक-एक ई रिक्शा मिले हैं। इन पंचायतों में सात लाख 50 हजार की लागत से इन केंद्रों का निर्माण हुआ है। जहां कचरा अलग किया जाएगा। उद्घाटन के मौके पर डीडीसी महेन्द्रपाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला पार्षद बंटी शाही के अलावा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।