– गणित विद्यार्थी को पंख देने के लिए विभाग तत्पर- चंदन कुमार द्विवेदी
बक्सर खबर। जिले के होनहार छात्रों को शिक्षा विभाग ने प्रशिक्षण देने के लिए आईआईटी पटना भेजा है। जहां उन्हें गणित व विज्ञान के पारंगत शिक्षकों से अनेक ज्ञान की बातें जानने को मिलेंगी। इन छात्रों को शुक्रवार के दिन जिला शिक्षा कार्यालय से राजधानी रवाना किया गया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चंदन कुमार द्विवेदी ने कहा कि मेधावी विद्यार्थी को नई सोच, नई ऊर्जा, नई उमंग देने के लिए शिक्षा विभाग सदैव तत्पर है। आपको बताते चलें कि दिसंबर माह में शिक्षा विभाग ने अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया था।
जिन विद्यार्थियों ने टॉप टेन में स्थान बनाया था। उनमें से टॉप थ्री को राज्य स्तर पर गणित विषय में 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण हेतु भेजा गया है। वर्ग 6 से 12 के विद्यार्थी इस कार्यक्रम में चुने गए हैं। 16 जून से 1 जुलाई के बीच 15 दिवसीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक गणित विद्यार्थियों का प्रशिक्षण आईआईटी पटना के परिसर में राज्य के प्रसिद्ध गणित और विज्ञान विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा। शुक्रवार को इन छात्रों को नेहरू स्मारक विद्यालय के परिसर में स्थित पदाधिकारी के कार्यालय में बुलाया गया था। यहां से सभी को विशेष वाहन द्वारा पटना भेजा गया। इस मौके पर शिक्षक डॉ मनीष कुमार शशि, अनीता यादव, डॉ प्रभात, पम्मी राय, तेज बहादुर सिंह, शहनाज अख्तर, विजय सिन्हा, प्रमोद कुमार, प्रवेश करण, श्याम जी भारती, बच्चों के अभिभावक व बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के सदस्य उपस्थित रहे।