बक्सर खबर। सिमरी प्रखंड के नियाज़ीपुर गांव स्थित राम जानकी मंदिर ठाकुरबारी से मंगलवार को भव्य जगन्नाथ सह राम जानकी रथ यात्रा निकाली जाएगी। महंत अर्जुन दास ने बताया कि यह रथयात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू हो करके पूरे गांव का भ्रमण करते हुए जनकपुरी के लिए प्रस्थान करेगी। इसमें घोड़ा हाथी ऊंट, गाजा बाजा एवं क्षेत्र के सभी भक्तगण सम्मिलित होते हैं। यह शोभायात्रा लगभग 100 वर्षों से ज्यादा समय से निकलते आ रही है।
इसमें भगवान भगवान जगन्नाथ के रूप में शालिग्राम भगवान को डोली में बैठा कर के गांव को भ्रमण कराया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि यात्रा कई वर्षों से निकलते आ रहा है जिसमें गांव के युवा और नौजवान लोगों का ही नहीं बल्कि दूसरे गांव के भक्तों का भी इसमें भरपूर सहयोग रहता है। जो बढ़-चढ़कर के इस यात्रा में शामिल होते हैं।