-ट्रांसफार्मर में कर्मियों ने लपेट रखा था तार का गुच्छा
बक्सर खबर। पीपी रोड की बिजली पिछले दो घंटे से गुल है। इसकी वजह स्वयं बिजली विभाग के कर्मी हैं। जिन्होंने रामबाग की गली के सामने तारा का बंडल ट्रांसफार्मर में लटका रखा था। गुरुवार को अपराह्न ग्यारह बजे के लगभग अचानक उसमें आग लग गई। जब ऐसा हुआ तो वहां गुजर रहे दो बाइक वाले तो आपस में टकराते-टकराते बचे। कुल मिलाकर मौजूदा हाल यह है कि पीपी रोड में पिछले दो घंटे से बिजली गुल है। गर्मी से परेशान लोग यह जानने के फिराक में है। यह कैसे हो गया, क्या कारण है।
फिलहाल तो यह जान लीजिए शार्ट सर्किट के कारण बिजली चली गई। अन्यथा यहां एक जगह पर तीन ट्रांसफार्मर लगे हैं। कितने घरों की बिजली कब तक गुल होती कहना मुश्किल है। लेकिन, जिले के वरीय अधिकारियों को भी इसके बारे में जानना चाहिए। जिस तरह कर्मियों और अभियंताओं की अनदेखी से आज लटके तार में आग लगी है। उसी तरह जगह-जगह छोड़े गए तार के कारण बरसात के मौसम में भी कोई करंट का शिकार हो सकता है। पूछने पर ज्ञात हुआ कि मरम्मत का काम चल रहा है। चार से पांच बजे के मध्य बिजली आपूर्ति प्रारंभ हो सकती है।