-जेल में चल रहे कारा सैलून व टेलीफोन कियोस्क की हुई जांच
बक्सर खबर। केन्द्रीय जेल में शनिवार को बंदी दरबार का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल इसमें स्वयं उपस्थित रहे। उन्होंने बंदियों की शिकायत सुनी। हालांकि यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था। इस लिए जेल प्रशासन ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर रखी थी। जिलाधिकारी के पहुंचते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बंदियों ने स्वागत गीत गाया। लेकिन, इन सबसे अलग जब उन्होंने उनकी शिकायते अथवा समस्या जाननी चाही तो कुल 17 लोगों ने आवेदन दिए।
सबकी शिकायत उन्होंने ध्यान से सुनी और यथाशिघ्र निष्पादन का निर्देश डीडीसी महेन्द्र पाल व जेल अधीक्षक को दिए। उन्होंने केन्द्रीय जेल में चल रहे कारा सैलून, टेलीफोन कियोस्क व योग अभ्यास के लिए समय-समय पर आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम को भी देखा। जेल अधीक्षक राजीव कुमार के आग्रह पर फलदार पौधा भी लगाया। चलते-चलते उन्होंने केंद्रीय जेल की बंद पड़ी निर्माण शाला का निरीक्षण भी किया और बंदियों को प्रशिक्षित करने की सलाह दी।