-राज्य सरकार की तीन योजनाओं पर हुई चर्चा
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल छात्रों के भविष्य को लेकर काफी सक्रिय हैं। मंगलवार को उनकी पहल पर राज हाई स्कूल डुमरांव में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने स्वयं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, बिहार सरकार छात्रों के उज्वल भविष्य के लिए उन्हें कई तरह की मदद मुहैया करा रही है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल योजना के तहत डीआरसीसी भवन में तीन योजनाएं संचालित हैं।
डिजिटल एजुकेशन के लिए कुशल युवा प्रोग्राम, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता आदि। जो युवक इंटर पास करने के उपरांत बेरोजगार हैं। उन्हें दो वर्ष तक प्रतिमाह एक हजार रुपये की सहायता भी दी जा रही है। डीएम के निर्देश पर डीआरसीसी और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी वहां मौजूद रहे। उन लोगों ने भी छात्रों को इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।