-ग्राम पंचायत सदस्य ने मुआवजे देने की रखी मांग
बक्सर खबर। आकाशीय बिजली रोज कहीं न कहीं कहर बरपा रही है। रविवार को अपराह्न साढ़े चार बजे एक हादसा इटाढ़ी थाना के बरुणा गांव में हुआ। नवल यादव जिनकी उम्र लगभग 46 वर्ष थी। वे इसकी चपेट में आ गए। जब ऐसा हुआ तो आवाज इतनी जोर से हुई। आस-पास के लोग दहशत के मारे आगे नहीं बढ़े। स्थिति सामान्य होने पर लोग वहां पहुंचे तो नवल जमीन पर पड़े थे। ग्रामीणों ने उनके शरीर में राख लपेटी, अस्पताल ले गए।
लेकिन, उनकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना वार्ड सदस्य रविन्द्र यादव ने पुलिस व अंचल कार्यालय को दी। परिवार के लोगों के साथ ग्रामीण अस्पताल आए। सबने उस कमजोर परिवार को हिम्मत देने का प्रयास किया। पूछने पर वार्ड पार्षद ने कहा कि परिवार की आर्थिक हालत अच्छी नहीं है। उपर से यह आफत आ गई सो अलग। हमने अंचल पदाधिकारी से आग्रह किया है। परिजनों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए। वहीं थानाध्यक्ष इटाढ़ी ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।