‌‌‌ बच के रहने रे बाबा पीपी रोड में

0
1639

-नहीं तो राह चलते बिजली ले लेगी जान
बक्सर खबर। शहर के पीपी रोड में चलना है तो बच के रहना होगा। अन्यथा कभी भी आपकी जान जा सकती है। क्योंकि यहां बिजली विभाग ने ऐसा इंतजाम कर छोड़ा है। आने जाने वाला कोई भी व्यक्ति उसकी चपेट में आ सकता है। रामबाग की गली के ठीक सामने दो ट्रांसफार्मर लगे हैं। वहां खंभे से तार का बंडल बांध कर छोड़ा गया हैं। पिछले ही दिनों उसमें आग लगी थी। जब ऐसा हुआ तो शार्ट सर्किट के कारण शहर के कई हिस्सों की बिजली गुल हो गई थी। घंटो मरम्मत का कार्य चला। बावजूद इसके वह तार मौके से नहीं हटाया गया। आज सोमवार की शाम भी वहां दुर्घटना होते-होते बची।

बाइक सवार युवक सड़क पर फैले तार में उलझ गया। जैसे ही उसकी बाइक तार से सटी, खंभे पर दो धमाके हुए। युवक तो वहां से अपनी बाइक छोड़ भाग खड़ा हुआ। लेकिन, पूरी स्थिति समझने के बाद वह वापस आया और अपनी बाइक को ले गया। दूसरी तरफ शहर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस वजह से वहां नमी है और आस-पास कब करंट दौड़ जाए। कोई नहीं जानता। ऐसे में बिजली विभाग के कान में कौन तेल डालेगा। जिससे उनकी चेतना जागे। इसी गरज से हम खबर लिख रहे हैं। लेकिन, जरुरी नहीं की वे लोग खबर पढ़ते हों, क्योंकि उन्हें तो नौकरी मिल गई है। जो बेरोजगार हैं, खबर तो वही पढ़ते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here