-तीसरे दिन भी जारी रहा कर्मचारियों और शिक्षकों का धरना
बक्सर खबर। शहर के इकलौते सरकारी महाविद्यालय एमवी कॉलेज में पिछले दिनों राजनीतिक कार्यकर्ताओं और कर्मियों के मध्य हुए मारपीट का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। घटना से आक्रोशित कर्मियों ने शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन धरना दिया। उपजे विवाद के उपरांत वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने यहां के प्राचार्य सतीश नारायण लाल को हटा दिया है। उनकी जगह अंग्रेजी के प्रोफेसर सुभाष चन्द्र पाठक को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है। लेकिन, धरने पर बैठे प्राध्यापकों और कर्मियों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी और कॉलेज में सुरक्षा का इंतजाम नहीं होगा, तब तक धरना जारी रहेगा।
इसमें कॉलेज के सभी प्राध्यापक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी शामिल हैं। जिसके कारण नामांकन की पूरी प्रक्रिया ठप पड़ गई है। चार जुलाई को कॉलेज परिसर में छात्र राजद के नेताओं ने व्याख्याता भरत चौबे व लेखपाल चिन्मय झा व कुछ अन्य लोगों के साथ मारपीट की थी। हालांकि इस मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। छात्र राजद के तुषार विजेता ने भी आरोप लगाया है कि कॉलेज के लोगों ने उन्हें कमरे में बंद कर बेरहमी से मारा और सिर फोड़ दिया। वैसे अभी तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।