-एक ही घर से चोरी किया गया था सारा आभूषण
बक्सर खबर। पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर कुल बीस लाख रुपये मूल्य के गहने बरामद हुए हैं। यह जानकारी रविवार को पीसी के दौरान एसपी मनीष कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार फिरोज अंसारी व मोदी अंसारी वल्द रिंकू अंसारी, मुफस्सिल थाना के इस्माइलपुर के निवासी हैं। यह बड़ी चोरी इस गांव के नसीम अंसारी के घर पांच जुलाई की रात हुई थी।
नसीम ने अपनी शिकायत में बताया था कि अलमारी में बहन पिंकी के जेवर रखे थे। किसी ने रात के वक्त लॉकर तोड़ सारे गहने चुरा लिए हैं। पुलिस ने इसकी जांच शुरू की तो घर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में दो लोग दिखे। उनमें से एक की पहचान हो गई। जिसका नाम फिरोज अंसारी है। जब पुलिस ने उसे दबोचा और पूछताछ शुरू की तो उसने बताया हम दोनों भाइयों ने मिलकर चोरी को अंजाम दिया है। उनकी निशानदेही पर रेलवे कॉलोनी के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी पोतन यादव के घर पुलिस पहुंची।
वहां आंगन में गाड़ कर सोने के गहनों को छिपाया गया था। इसके अलावा रेलवे तालाब के पास भी चांदी के आभूषण दबाए गए थे। दोनों जगह से आभूषण का वजन पुलिस ने कराया। जिसमें सोने का वजन 283 ग्राम, मूल्य लगभग 17 लाख एवं चांदी का वजन 2.783 किलो, मूल्य लगभग एक लाख 65 हजार आंका गया। पीसी के दौरान एसपी के साथ सदर डीएसपी गोरख राम, मुफस्सिल के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार व मामले के उद्भेदन में शामिल अन्य पुलिस पदाधिकारी मीडिया के सामने तन कर खड़े थे।