– डालटेनगंज से रवाना की गई थी खेप, एक अन्य आरोपी भी गिरफ्तार
बक्सर खबर। अरवल जिले में गांजा की खेप के साथ बक्सर के दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक मो कासिम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एन एच 139 पर पिकअप वैन से भारी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर डीएसपी राजीव रंजन के नेतृत्व में कलेर थाना अध्यक्ष और पुलिस बल के साथ एक टीम को जांच के लिए भेजा गया।
पहाड़पुर मोड़ के पास सघन वाहन जांच अभियान के क्रम में एक उजला रंग का पिकअप वैन औरंगाबाद के तरफ से आते हुए दिखाई दिया। जिसका निबंधन संख्या जेएच-17 डाबलू 6891 है। तलाशी के दौरान वैन में 50 पैकेट गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन 143 किलोग्राम है। उन्होंने बताया कि इसका बाजार मूल्य दो करोड़ से अधिक है।
गांजा के साथ पिकअप चालक जगजीत कुमार (उम्र 20 वर्ष) पिता विजय कुमार यादव, ग्राम कांट ब्रह्मपुर, जिला बक्सर एवं एक नाबालिग 16 वर्षीय ( खलासी) गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि डाल्टेनगंज से गंजा लेकर आए थे और अरवल में पहुंचाना था। चालक के पास से दो एंड्राइड मोबाइल भी बरामद हुआ है। पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में इनके तीसरे साथी को भी गिरफ्तार किया है। पीसी के दौरान डीएसपी राजीव रंजन, थानाध्यक्ष संजीत सिंह मौजूद थे।