भूमि विवाद निपटाने के लिए धनसोई में लगा शिविर  

0
345

-मौजूद रहे एसडीएम व एसडीपीओ, डीएम का है आदेश
बक्सर खबर। भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए थाना स्तर पर सीओ व थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से प्रत्येक शनिवार को शिविर लगाते हैं। माह के कम से कम दो बार इसका निरीक्षण एसडीएम व डीएसपी को भी करना है। जिसका आदेश डीएम अंशुल अग्रवाल ने पिछली ही बैठक में दिया था। इसका अनुपालन करते हुए शनिवार को राजपुर प्रखंड के धनसोई में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा व एसडीपीओ गोरख राम भी उपस्थित रहे। इन पदाधिकारियों ने मौके पर उपस्थित सीओ सोहन राम और थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह से भूमि विवाद निपटारा शिविर का रजिस्टर मांगा गया।

पूछा कि आज भूमि विवाद से संबंधित कितने मामले को सुना गया है। जिस पर सीओ ने बताया कि कुल सात मामले आए हैं। इसमें से चार मामलों का निष्पादन किया गया है। तीन को अगली सुनवाई के नोटिस निर्गत किया गया हैं। एसडीएम ने अंचलाधिकारी से कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों का भूमि विवाद से संबंधित अलग अलग दस्तावेज रखें ताकि उससे मामले के निष्पादन करने में सहूलियत मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि 144 करने से पहले सीओ और थानाध्यक्ष विवादित भूमि का निरीक्षण करेंगे। 144 लगते ही उस जगह का फोटोग्राफी करेंगे ताकि इससे यह निश्चित हो सके कि बाद में किसी प्रकार का काम तो नहीं हो रहा है। ऐसी स्थिति में अगर काम होता है तो प्राथमिकी दर्ज कर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि 144 के बाद 107 कि भी कार्रवाई की जाए। ताकि दोनों पक्ष के बीच विवाद उत्पन्न ना हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here