-डुमरांव में शनिवार की शाम हुई घटना, बेटा रेफर
बक्सर खबर। संपति विवाद को लेकर बाप-बेटे में तलवार चल गई। नतीजा यह हुआ कि दोनों घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए डुमरांव के अस्पताल से जिला मुख्यालय भेजा गया। वहां से एक को वाराणसी रेफर किया गया है। उनका प्राथमिक उपचार करने वाले डुमरांव के चिकित्सक बिरेन्द्र राम ने बताया कि अब्दुल गफ्फार (50) को बाएं कंधे पर गहरा जख्म है। महताब हुसैन के गले पर धारदार हथियार से कटने का जख्म है। ज्यादा खून बहने के कारण दोनों की हालत अच्छी नहीं है। घटना डुमरांव नगर के शक्ति द्वार मोहल्ले की है।
शनिवार की शाम पिता अब्दुल व पुत्र महताब के मध्य विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी की घर में रखे तलवार जैसे धारदार हथियार लेकर दोनों ने एक दूसरे पर वार कर दिया। जिसके कारण दोनों ही लहूलुहान हो गए। परिवार के लोग उन्हें लेकर डुमरांव के अनुमंडलीय अस्पताल गए वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। सूत्रों के अनुसार पुत्र का घाव गर्दन के पास है। इस वजह से हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। अब्दुल के पिता कासिम से पुलिस ने पूछताछ की। लेकिन, विवाद आपसी होने की वजह से पुलिस के हाथ भी बंधे हैं। और परिवार वाले भी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।
घर मे आज के तारिख मे किसी भी तरह का हथियार नही रखना चाहिए