-नगर थाने में हुई बैठक, हर्ष फायरिंग की घटना पर रोक लगाने पर चर्चा
बक्सर खबर। नगर थाने में रविवार को होटल व लॉज तथा मैरिज हॉल संचालकों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने की। उन्होंने सभी संचालकों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने का आग्रह किया और इशारे-इशारे में चेतावनी भी दी। बैठक का मुख्य उद्देश्य हर्ष फायरिंग व तय समय सीमा के बाद भी डीजे माइक बजाने पर केंद्रित था। बैठक में पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
सभी को यह सलाह दी गई कि आपके यहां अगर कोई आयोजन होता है। तो सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसी टीवी कैमरा लगाए। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि कोई हर्ष फायरिंग न करें। वहीं नियम कायदे का पालन करने की सलाह भी दी गई। क्योंकि पिछले कुछ दिनों में सैक्स रैकेट, जुआ जैसी शिकायतें मिली हैं। एसडीएम ने कहा आप अगर स्वयं नियमों का पालन करेंगे तो सबको सुविधा होगी। वहीं नगर थाने की पुलिस ने सबको यह सलाह दी कि इस बात का ध्यान रखें। आपके यहां आने वाले लोग शराब का सेवन न करें।