‌‌‌ सदर अस्पताल में खुला ब्लड बैंक, डीएम ने किया शुभारंभ

0
299

-पुराना अस्पताल का रक्त अधिकोष केन्द्र स्थानांतरित
बक्सर खबर। सदर अस्पताल बक्सर में ब्लड़ बैंक खुल गया है। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने सोमवार को इसका शुभारंभ किया। इसके यहां स्थानान्तरित हो जाने से मरीजों को सुविधा मिल सकेगी। पहले यह बैंक पुराना सदर अस्पताल के परिसर में चलता था। जिसकी दूरी सदर अस्पताल से चार किलोमीटर से ज्यादा पड़ती थी। इस वजह से मरीजों को दो जगह की दौड़ लगानी पड़ती थी। अब उस समस्या से सबको राहत मिलेगी।

मौके पर सिविल सर्जन, रेडक्रॉस के सचिव श्रवण तिवारी व अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित रहे। पूछने पर रेडक्रास के सचिव ने बताया कि पुराना सदर अस्पताल में चलने वाला ब्लड बैंक अब बंद कर दिया गया है। लंबे समय से इसकी मांग मरीज व उनकी देखरेख करने वाले लोग कर रहे थे। जिलाधिकारी ने इस मौके पर सामाजिक संगठनों और युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आप लोग समय-समय पर रक्तदान करें। जिससे ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता बनी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here