- भगवान वामन जन्मभूमि मुक्ति अभियान समिति ने सौंपा ज्ञापन
बक्सर खबर। बिहार विधानसभा की कारा सुधार समिति मंगलवार को बक्सर पहुंची। उसने केन्द्रीय जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान भगवान वामन जन्मभूमि मुक्ति अभियान समिति के सदस्यों ने उनसे मिलकर भगवान के मंदिर चलने का आग्रह किया। जब वे दर्शन करके बाहर आए तो उन्हें एक ज्ञापन थमा दिया। जिसमें यह आग्रह किया गया है कि भगवान वामन के मंदिर परिसर को जेल से मुक्त किया जाए। क्योंकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जेल के लोग समय से गेट नहीं खोलते।
शाम होने से पहले ही उसे बंद कर दिया जाता है। गेट खुलता भी है तो आधा ही खुलता है। जिससे लोगों को मंदिर तक आने में हमेशा परेशानी उठानी पड़ती है। सुधार समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता व सदस्य अनिल शर्मा को यह ज्ञापन दिया गया। समिति ने यह भी दावा किया कि यह पूरा परिसर ही वामन भगवान का मंदिर हुआ करता था। लेकिन, अंग्रेजों ने यहां जेल स्थापित कर दी। इस पर सरकार विचार करना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में सौरभ चौबे महासचिव, राघव कुमार पांडेय सचिव, राजेश कुमार, पंकज उपाध्याय मीडिया प्रभारी, अरुण उपाध्याय, सोनू ओझा, प्रदीप दुबे, संतोष रंजन राय आदि शामिल रहे।