–राज्य सरकार की गाइडलाइन से कराया गया अवगत
बक्सर खबर। मोहर्रम नजदीक आ रहा है। इस मौके पर शहर के 16-17 स्थानों से ताजिया निकलती है। इन कमेटी के सभी लाइसेंस दारों के साथ नगर थाने की पुलिस ने बुधवार को बैठक की। बैठक का सीधा स्वरूप था शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार संपन्न हो इसकी कवायद। इस संदर्भ में राज्य सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है। उससे भी सभी को अवगत कराया गया। जिसमें अमन-चैन बनाए रखने की गरज से आवश्यक कदम उठाने का जिक्र किया गया है।
जुलूस का मार्ग, समय, संख्या जैसे महत्वपूर्ण पक्षों की भी चर्चा हुई। बैठक में इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, नगर कोतवाल दिनेश मलाकार व अन्य लोग उपस्थित थे। इस संदभ में पूछने पर नगर कोतवाल ने कहा कि जो विभागीय निर्देश हमें प्राप्त हुए थे। उससे इन लोगों को अवगत कराया गया। सभी उपस्थित लोगों ने भी व्यवस्था में सहयोग करने की बात कही। यहां एक बात और उठी की बगैर अनुमति के कहीं जुलूस नहीं निकलेगा।
नगर थाने में ताजिया कमेटी की बैठक में शामिल लोग