– परिजनों ने बताया दो दिन पहले हुई थी तकरार
बक्सर खबर। परिवारिक कहल से तंग आकर महिला ने आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार रात की है। मंगलवार की सुबह जब इसकी परिवार वालों को भनक लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मामला सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के उसरा गांव का है। महिला द्वारा उठाए गए कदम से परिवार सकते में है। घटना की सूचना मिलते ही सोनवर्षा ओपी प्रभारी सुनील सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार कर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत महिला चंदा देवी (26 ) राजू साह की पत्नी थी।
सोमवार की रात खाना बनाया, पूरे परिवार को भोजन कराया। रात में अपने दो पुत्रों को छत पर दादी के यहां सुलाकर नीचे आ गई। फिर अपने कमरे का दरवाजा बंद कर ली। किसी को कोई शक नहीं हुआ। जब सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुला तो जगाने के लिए किवाड पीटने लगे। उसके बाद भी नहीं खुला।
फिर उसे तोडा गया तो सब सन्न रहे गए। क्योंकि चंदा छत के कुंडी में रस्सी से फंदा बनाकर झूल गई थी। इसकी सूचना मायके वालों को दी गई। सूत्रों के अनुसार दो दिन पूर्व किसी बात को लेकर परिवार में तकरार हुई थी। ओपी प्रभारी सुनील सिंह ने कहा कि परिजनों द्वारा कोई आवदेन नहीं दिया गया है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। दाहसंस्कार के बाद आवेदन देने की बात कही जा रही है।