– पूछताछ में बताया कहां से लाई गई थी खेप
बक्सर खबर। औद्योगिक थाने की पुलिस ने छापामारी कर बीस किलो गांजा बरामद किया है। हालांकि यह कार्रवाई सोमवार दोपहर की है। लेकिन, बरामद मादक पदार्थ कहां से लाया गया था। यह जानने के लिए पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही थी। आज मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए औद्योगिक के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि छोटकी कोठिया गांव में छापामारी हुई थी। राजकुमार उर्फ धुक्का के घर से 20.100 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। हमारी टीम को इसकी गुप्त सूचना मिली थी।
इसके यहां इस तरह का कारोबार हो रहा है। पुख्ता जानकारी के आधार पर कार्रवाई हुई और आरोपी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में हमने यह जानकारी एकत्र की है। खेप उसने कहां से मंगाई थी। लेकिन, फिलहाल जांच चल रही है। इस वजह से उसका नाम सार्वजनिक करना उचित नहीं है। क्या गिरफ्तार युवक का कोई पुराना आपराधिक इतिहास है ? सवाल का जवाब देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि पहली बार इस तरह के गलत कार्य में पकड़ा गया है। पूछताछ पूरी होने के बाद आज मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया।