-24 जुलाई को बैंगलोर के संघ कार्यालय में हुआ निधन
बक्सर खबर। वरिष्ठ प्रचारक मदनदास जी का सोमवार को निधन हो गया। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार को संघ कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों ने बताया कि 24 जुलाई को प्रात: 5 बजे बैंगलोर स्थित संघ कार्यालय पर उन्होंने अंतिम सांस ली। श्रद्धांजलि सभा शामिल स्वयंसेवकों ने उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। मदनदास जी के जीवन पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपने- अपने विचार रखें जिसमें प्रांत के कार्यवाह राजेंद्र प्रसाद जी ने कहा कि संघ के ऐसे पहले प्रचारक थे जिन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में संघ की योजना से गए।
संगठन को मजबूत करने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। गीत ” संघ किरण घर घर देने को अगणित नंदा दीप जगे, मौन तपस्वी साधक बनकर हिमगिरि सा चुप चाप गले” उन्होंने इस गीत को अपने जीवन में जिया और अपना पूर्ण जीवन में विभिन्न दायित्वों पर रहकर राष्ट्र के लिए तन को समर्पित किया। सभा में सह जिला संघचालक राधा कृष्ण सिंह, विभाग प्रचारक राणा प्रताप, जयशंकर पांडे, अभिषेक भारती, कन्हैया पाठक, राजेश सिन्हा, अविनाश कुमार, राहुल कुमार, अभिजीत कुमार, गौरव कुमार, सोनू वर्मा, अवधेश पांडे, विनोद उपाध्याय, तेज नारायण ओझा, विकास कुमार, आलोक पांडे ,शिवम मिश्रा, दिनेश उपाध्याय, राहुल रंजन, अनिल कुमार, अनूप कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।