‌‌‌ धीरे-धीरे नीचे उतर रहा है गंगा का पानी

0
351

-अभी बरतनी होगी सावधानी, प्रति घंटे एक सेमी कम हो रहा पानी
बक्सर खबर। गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है। यह सिलसिला पिछले दो दिनों से जारी है। इसके कम होने की गति प्रति घंटे एक सेंटीमीटर के आस-पास है। शुक्रवार को अपराह्न छह बजे के लगभग 56 मीटर तक पानी आंका गया। जबकि बुधवार को यह 56 . 46 मीटर तक पहुंच गया था। जो अब नीचे की तरफ सरकते हुए 56 मीटर तक आ गया है।

पूछने पर केन्द्रीय जल आयोग के सहायक अभियंता प्रशांत चौरसिया ने बताया कि शनिवार को भी पानी कम होगा। क्योंकि गाजीपुर और वाराणसी में भी पानी कम होने की सूचना है। वहीं दूसरी तरफ अगर हम देश के अन्य राज्यों में स्थित बांध व बराज का जिक्र करें तो वहां से पुन: पानी छोड़ने की सूचना है। इस वजह से दो-तीन दिन बाद पुन: पानी बढ़ेगा। लेकिन, जहां अभी पहुंचा था। उसके ऊपर जाने की फिलहाल संभावना नहीं है। क्योंकि पहले की मर्तबा इस बार कम पानी वहां से छोड़ा गया है। ऐसी स्थिति में तटीय इलाके के लोग सजग रहें। यह उनके लिए जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here