-चार गिरफ्तार, दो की तलाश जारी, बरामद हुए 32 हजार
बक्सर खबर। छह अपराधियों ने मिलकर सीएसपी संचालक सुबोध रंजन से चार लाख 18 हजार रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने ऐसा करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि कांड में संलिप्त दो आरोपियों की तलाश अभी जारी है। यह जानकारी एसपी मनीष कुमार ने सोमवार को पीसी के दौरान दी। उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के लिए इन लोगों ने पूर्व से योजना बनाई थी। कड़सर में सीएसपी चलाने वाले सुबोध कुमार ने उस दिन डुमरांव के बैंक से तीन लाख 68 हजार रुपये निकाले थे। कुछ रुपये उनके पास पहले से भी थे।
लेकिन, एनएच पर कृष्णाब्रह्म थाना की सीमा में रोक कर तीन अपराधियों ने लूट लिया। उस घटना में इस्तेमाल लाल रंग की अपाची बाइक व वह बैंग जो सीएसपी संचालक से लूटा गया था। उसे भी बरामद कर लिया गया है। जांच मे जुटे पुलिस पदाधिकारियों ने छह अगस्त की शाम पुराना भोजपुर के रहने वाले विशाल चौधरी व सुनील कुमार को गिरफ्तार किया। उन लोगों ने पूछताछ में अपने अन्य साथियों का नाम बताया।
उस बयान के आधार पर विक्रम कुमार निवासी बारी टोला, थाना बक्सर नगर व कृष्ण कुमार उर्फ सूर्या ग्राम महुअरी, थाना मुफस्सिल को गिरफ्तार किया गया। इन सभी के पास से पुलिस ने कुल दो बाइक, 32 हजार नकद व पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। हालांकि इनमें से किसी का आपराधिक इतिहास नहीं है। इसका उल्लेख करने पर एसपी न कहा उसके बारे में पता लगाया जा रहा है। पीसी के दौरान डुमरांव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी, कृष्णाब्रह्म के थानाध्यक्ष संतोष कुमार, डीआईयू के युसूफ अंसारी मौजूद रहे।