-70 रुपये किलो की दर से डीएम कोठी के सामने होगी बिक्री
बक्सर खबर। उपभोक्ता मंत्रालय और नेफेड के सहयोग से जिले में टमाटर की बिक्री की जा रही है। आठ अगस्त को सुबह आठ बजे से फिर इसकी बिक्री होगी। शहर के चरित्रवन में जिलाधिकारी आवास के सामने इसका अधिकृत केन्द्र है। नेफेड ने इसके लिए डुमरांव फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को इसका जिम्मा दिया है।
जिसका कार्यालय डीएम आवास के सामने हैं। इसके संचालक पुतुल बताते हैं कि 70 रुपये किलो की दर से इसकी बिक्री होगी। नियम के अनुरुप प्रति व्यक्ति एक किलो टमाटर देना है। जो कोई भी आम उपभोक्ता हमारे यहां से प्राप्त कर सकता है। पिछले सप्ताह भी इसी केन्द्र से बिक्री की गई थी।