-विभागीय निर्देश की अवहेलना के कारण उठाया कदम
बक्सर खबर। विभागिय निर्देशों की अवहेलना करने के कारण जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों का वेतन बंद कर दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। ऐसा इस वजह से किया गया क्यूंकि जिला अंतर्गत सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंड अधीन अवस्थित प्रारंभिक, मध्य, उत्क्रमित मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर निर्देश दिया गया था। जिस पर किसी भी प्रखंड के बीईओ ने निर्धारित समय तक प्रतिवेदन नहीं सौंपा गया।
बीईओ के लापरवाही से लोक शिकायत को भी समय से जबाव नहीं दिया जा रहा है। इसी कारण से एक साथ सभी के विरूद्ध यह कार्रवाई हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गजाधर गंज निवासी रमेश कुमार ने लोक शिकायत में परिवाद दाखिल कर शिकायत किया था कि जिले के कई विद्यालयों में वरीय शिक्षकों के रहते कनीय शिक्षक प्रभार में है। इस पर लोक शिकायत ने डीईओ से रिपोर्ट मांगी थी। लेकिन किसी भी प्रखंड से यह रिपोर्ट जिला मुख्यालय को नहीं मिली। डीईओ ने दुबारा पत्र जारी कर सभी बीईओ को तीन दिनों के अंदर जिले के सभी विद्यालयों के प्रभारी शिक्षकों का रिपोर्ट मांगा है। बीईओ को यह रिपोर्ट भी देना है कि किन विद्यालयों में वरीय शिक्षक के रहते कनीय शिक्षक प्रभार में है तथा उन्हें क्यों प्रभार सौंपा गया है। डीईओ की इस कार्रवाई से बीईओ के साथ ही कनीय प्रभारियों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं।