-शुक्रवार को स्वास्थ्य जांच शिविर, बनेगा आयुष्मान हेल्थ कार्ड
बक्सर खबर। भारत वर्ष के महान साहित्यकार आचार्य शिवपूजन सहाय के गांव उनवांस में चार दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। यह गांव इटाढी प्रखंड के अंतर्गत आता है। नौ अगस्त को ही उनकी जयंती थी। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने चार दिवसीय कार्यक्रम की घोषणा की है। जो 10 से प्रारंभ होकर 13 तक चलेगा। पहले दिन अर्थात गुरुवार को पेंशन शिविर का आयोजन किया गया था। 11 यहां स्वास्थ्य जांच शिविर लगेगा।
यहां पहुंचने वालों की मुफ्त जांच भी होगी और जो लोग आयुष्मान कार्ड के धारक होंगे। उनका हेल्थ कार्ड भी बनेगा। रोजगार मेला का आयोजन 12 अगस्त 2023 को एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन 13 अगस्त को किया जाएगा। इसका स्थान महादलित टोला, सामुदायिक भवन होगा। जिला प्रशासन ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जो लोग शिविर में आएंगे। उनका डाटा भी संग्रहित करना है।