-शहीदों के घर से मिट्टी जमा कर दिल्ली में बनेगा अमृत वन
-14 अगस्त को मनाया जाएगा विभाजन विभिषिका दिवस
बक्सर खबर। भारतीय जनता पार्टी ने देश में मेरी माटी मेरा देश अभियान प्रारंभ किया है। जो नौ अगस्त से प्रारंभ होकर 15 अगस्त तक चलेगा। दूसरा चरण 15 के बाद प्रारंभ होगा। इसकी तैयारी और रुपरेखा तैयार करने के लिए गुरुवार को भाजपा नेताओं की बैठक जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला कमेटी के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक अपेक्षित थे। सबसे पहले स्वतंत्रता सेनानी सेना के जवान, सेंट्रल पुलिस फोर्स, राज्य पुलिस फोर्स के कर्मचारी जो दिवंगत हुए हैं उनके नाम पर मोदी जी के संदेश के साथ जो शीलापट जिला प्रशासन के द्वारा लगाया जाएगा उसमें बीजेपी के कार्यकर्ता समन्वय का कार्य करेंगे।
साथ ही स्वतंत्रता सेनानी, रिटायर्ड सेना कर्मचारी, रिटायर्ड राज्य पुलिस कर्मचारी या जो शहीद हैं, प्रत्येक मंडलों में उनके परिवार के सदस्य को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही अमृत वाटिका निर्माण के तहत प्रत्येक गांव में 75 पेंड़ किसान मोर्चा के द्वारा लगाने का निर्णय लिया गया है। और गांव की मिट्टी हाथ में लेकर सामूहिक एवं व्यक्तिगत पंचप्रण लेने का निर्णय लिया गया है। 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत 13 अगस्त को प्रत्येक विधानसभा केदो पर मोटरसाइकिल जुलूस तथा 14 अगस्त को जिला मुख्यालय पर मोटरसाइकिल जुलूस निकाला जाएगा। साथ ही 11:00 बजे से बक्सर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तहत बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। संध्या 6:00 बजे बक्सर के साथ-साथ जिले के सभी नगर एवं बाजारों में कैंडील के साथ मौन जुलूस निकाला जाएगा।
16 अगस्त से 17 को अगस्त हर गांव की मिट्टी प्रखंड मुख्यालय पर एक कलश में रखी जाएगी ,फिर प्रखंड मुख्यालय से जिला में और जिला से प्रदेश तक भेजा जाएगा। 27, 28, 29 अगस्त को पूरे देश के 7500 प्रखंडों से एक-एक प्रतिनिधि कलश के साथ दिल्ली जाएंगे। वहां माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दिल्ली में कर्तव्य पथ पर पंचप्रणों की प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी। स्वतंत्रता सेनानी, शहीद जवान, शहीद पुलिस कर्मचारियों के स्मृति में उस मिट्टी से अमृतबन बनाया जाएगा ।इस कार्यक्रम के लिए जिला महामंत्री इंद्रेश पाठक, जिला उपाध्यक्ष इंदू देवी, जिला मंत्री दिलीप चंद्रवंशी की एक कमेटी बनाई गई है। साथ ही 14 अगस्त को होने वाले विभाजन बिभिशिका कार्यक्रम के प्रभारी जिला उपाध्यक्ष संत कुमार सिंह, जुलूस कार्यक्रम के प्रभारी विवेक चौधरी और प्रदर्शनी के संयोजक जिला उपाध्यक्ष श्रीमन नारायण तिवारी को बनाया गया है ।बैठक में बक्सर लोकसभा संयोजक राजवंत सिंह, ब्रह्मपुर विधानसभा प्रभारी सिद्धनाथ सिंह ,बक्सर विधानसभा प्रभारी कतवारू सिंह, राजपूर विधानसभा प्रभारी श्रीमती मीना सिंह कुशवाहा तथा बैठक का संचालन जिला महामंत्री पूनम रविदास ने किया। बैठक में मुख्य रूप से अनिल पांडे, मनोज कुमार पांडे, लोकसभा बिस्तारक अर्जुन राम, ब्रह्मपुर विधानसभा संयोजक शंभू नाथ चंद्रवंशी, दिलीप चंद्रवंशी, राजू सिंह यादव, नवीन राय, सौरभ तिवारी, साबित रोहतस्वी, अशोक राम, कमलेश प्रसाद सिंह, सुनील राम सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष और मोर्चा के अध्यक्ष उपस्थित रहे।