रोटरी ने आयोजित की मैराथन दौड़, उमेश यादव बने प्रथम विजेता

0
275

-पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते नजर आए सभी धावक व आयोजक
बक्सर खबर। रोटरी क्लब द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पूर्व 23वीं मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। नगर भवन के समक्ष से प्रारंभ हुई यह दौड़ ज्योति चौक, बायपास रोड, मेन रोड, ठठेरी बाजार होते हुए वापस नगर थाना के पास आकर समाप्त हुई। मैराथन में कुल 146 धावक सम्मिलित हुए, जिनमे से प्रथम 11 धावकों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र, सांत्वना पुरस्कार, उपहार एवं नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। सभी विजयी धावकों को एक एक पौधा भी भेंट किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम गोयल धर्मशाला के समक्ष संपन्न हुआ।

मंचासीन अतिथियों को एक एक पौधा और अंगवस्त्र भी भेंट किया गया। इस बार की दौड़ का मुख्य लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना था। सभी धावकों की पीठ पर एक नारा लिखा हुआ था। “स्वस्थ वायु,स्वच्छ जल, हमें मिलेगा स्वस्थ कल”। इस नारे के साथ जब 146 धावक दौड़ में शामिल हुए तो एक अलग ही नजारा देखने को मिला। दौड़ में प्रथम स्थान गाजीपुर के धावक उमेश यादव, द्वितीय स्थान पर बालेश्वर विन्द और तृतीय स्थान पर बलिया के अवनीश यादव रहे।

-दौड़ में शामिल धावक

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कामधेनु एनएक्सटी के एरिया मैनेजर मनीष कुमार ने फीता काट कर एवं दौड़ की शुरुआत रोo अनुराग पांडे ने हरी झंडी दिखाकर किया। मंच पर अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। मैराथन को सफल बनाने में रोट्रैक्ट क्लब के अध्यक्ष सुजीत कुमार गुप्ता, सचिव वेद प्रकाश, प्रोजेक्ट चेयरमैन सूरज कुमार गुप्ता, सागर वर्मा, राहुल कुमार, अनूप कुमार, प्रीतम, प्रिंस, राज, सोनू वर्मा एवं रोटरी बक्सर के सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा। यह जानकारी रोटरी के सचिव वेद प्रकाश ने मीडिया को दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here