-महापुरुषों की झलक देख भाव विभोर हो गए अभिभावक
बक्सर खबर। बच्चे भगवान का ही रूप नहीं होते। वे ही इस देश के गांधी और भगत सिंह भी हैं। लेकिन, स्वतंत्रता दिवस के दिन एक नजारा ऐसा रहा। जहां गांधी जी लक्ष्मीबाई और भगत सिंह को देख शर्मा गए। क्योंकि उनकी छवी बहुत प्यारी लग रही थी। और चन्द्रशेखर आजाद की बात ही निराली थी। कमी रह गई थी बस एक पिस्तौल और जनेऊ की। लेकिन, बच्चा छोटा था इसलिए किसी ने उस तरफ ध्यान नहीं दिया।
यह मौका था ग्लोबल विजडम स्कूल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह का। जहां कक्षा एक से लेकर दसवीं तक के छात्रों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इटाढ़ी रेलवे गुमटी के पास स्थित विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह के दौरान निदेशक प्रकाश पांडेय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मौके पर उप निदेशक अमित पांडेय, प्रधानाध्यापक निशा राय, अनुराग पांडेय आदि लोग मौजूद थे।
आठवीं की छात्रा अनन्या ने “ए मेरे वतन के लोगो” गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। निदेशक ने सबका उत्साह बढ़ाया। उप निदेशक अमित पांडेय व प्रधानाध्यापक ने भी छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र व पुरस्कार भी प्रदान किया गया।