-डीएम की अध्यक्षता में काम करेगी नई समिति, प्रक्रिया प्रारंभ
बक्सर खबर। रामरेखा घाट बड़ी मठिया के अधिन शहर में अनेक दुकानें हैं। लेकिन, उनके आवंटन और किराए की वसूली में भारी घाल-मेल होता है। यह शिकायत अक्सर सुनने को मिलती रहती है। लेकिन, अब इस पर विराम लगेगा। क्योंकि न्यायालय ने इस मठिया की पुरानी प्रबंध समिति को भंग करने का आदेश दिया है। साथ ही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नई कमेटी बनाने का निर्देश भी दिया है। कोर्ट का सख्त आदेश होने की वजह से नई कमेटी तत्काल प्रभाव से एक्शन में आ गई है।
बड़ी मठिया के तहत जितनी भी दुकाने हैं। उनके दुकानदार को सत्यापन के लिए तलब किया गया है। जिनके पास किराए का एकरार नामा है। वे अपना दस्तावेज अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत कर नाम दर्ज करा सकते हैं। इसी आधार पर दुकानों की जांच होगी। साथ ही इसका किराया भी तय किया जाएगा। जिसकी समीक्षा प्रारंभ कर दी है। शुक्रवार को बहुत से दुकानदार इस आदेश के उपरांत अनुमंडल कार्यालय में अपना नाम दर्ज कराने पहुंचे। पूछने पर सदर एसडीम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर नई समिति प्रभावी हो गई है।