-एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने ब्लड बैंक में लगाया शिविर
बक्सर खबर। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी व बक्सर के रहने वाले पूर्व मंत्री पंडित जग नारायण त्रिवेदी की जयंती रविवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर मनाई। सदर अस्पताल स्थित रक्त बैंक पहुंच इस संगठन के पांच युवाओं रक्तदान किया और अपने नेताओं को याद किया। कार्यक्रम का नेतृत्व एनएसयूआई के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर प्रशांत ओझा ने किया। उन्होंने बताया कि पांच सदस्यों ने महादान किया।
स्व गांधी को याद करते हुए इन नेताओं ने कहा कि आधुनिक और वैज्ञानिक सोच वाले भारत की सोच लेकर वे आगे बढ़े और उनकी पहल रंग लाई। मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में उन्होंने जो काम किया। उसका लाभ पूरा देश उठा रहा है। अब राहूल जी के नेतृत्व में देश के लिए और बेहतर कार्य करेंगे। इस दौरान डुमरांव के पूर्व उपाध्यक्ष लक्की ओझा, डी के कॉलेज के एनएसयूआई के वर्तमान अध्यक्ष मनीष सिंह, छात्र नेता ईशान त्रिवेदी, आदर्श कुमार, अभिषेक कुमार, श्रीधर तिवारी समेत अन्य साथी मौजूद रहे।