बनाया कीर्तिमान : मारवाड़ी समाज के शिविर में चालीस ने किया रक्तदान

0
179

-हमारा रक्त देश को समर्पित अभियान में महिलाओं की रही अहम भागीदारी
बक्सर खबर। मारवाड़ी समाज ने मंगलवार को शहर के गोयल धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान चालीस लोगों ने रक्तदान कर इस वर्ष का कीर्तिमान बनाया। क्योंकि इस वर्ष इतनी बड़ी संख्या में किसी ने रक्तदान नहीं किया है। इसमें महिलाओं की अहम भागीदारी रही। जो अक्सर कम देखने को मिलती है। इसका शुभारंभ सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने किया। आयोजकों ने बताया कि ‘मेरा रक्त देश को समर्पित’ अभियान के तहत बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के आह्वान पर यह कार्यक्रम आयोजित था।

एसडीम ने इस समाज के लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान को महादान कहा गया है क्योंकि एक यूनिट रक्त से तीन जिंदगियों को बचाया जा सकता है।  इस दौरान छाया मानसिंहका, मोना मानसिंहका, नेहा केजरीवाल, रिंकु मानसिंहका, हर्षिता अग्रवाल, अखिलेंद्र चौबे, विनोद वर्मा, महेश भौतिका, अनमोल अग्रवाल, नीरज मानसिंहका, सुशील मानसिंहका, आदित्य केजरीवाल, अभिषेक लोहिया, प्रमोद अग्रवाल, चंदन खेतान समेत अन्य ने रक्तदान किया।

-रक्तदान करने वालों को सम्मानित करते आयोजक समिति के सदस्य

आयोजन को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष रोहतास गोयल, सचिव सुमित मानसिंहका, संयोजक दीपक अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, अमित केजरीवाल, संजय सर्राफ, राजेश गोयल, राजेश केजरीवाल, देवराज, कंछल, पवन मानसिंहका, अनिल मानसिंहका, नितिन अग्रवाल, प्रियेश के अलावा रेडक्रॉस के कार्यकारी सचिव श्रवण तिवारी, रोटेरियन सौरव तिवारी, हनुमान अग्रवाल समेत अन्य ने योगदान किया। इस दौरान रक्तदान करने वालों को प्रमाणपत्र व स्मृति चिह्न भी प्रदान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here