‌‌‌24 व 25 को जिले के 17 केंद्रों पर होगी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा

0
773

-सुबह नौ बजे के बाद नहीं मिलेगा प्रवेश, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बक्सर खबर। 24 एवं 25 अगस्त को शिक्षक नियोजन की परीक्षा होने वाली है। इस वजह से शहर व्यस्त रहेगा। परीक्षा का आयोजन बीपीएससी के द्वारा किया गया है। इस वजह से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दो पाली में परीक्षा संपन्न होगी। पहली पाली 10 से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पाली 3:30 से 5:30 तक चलेगी। जारी निर्देश में कहा गया है। सुबह नौ बजे तक प्रथम पाली वालों को केन्द्र आना होगा। हालांकि सुबह 7: 30 से ही प्रवेश मिलने लगेगा। इसी तरह दूसरी पाली के अभ्यर्थी दोपहर एक बजे से लेकर 2:30 तक। इसके उपरांत प्रवेश की अनुमति नहीं है।

इसके लिए जिले में कुल 17 केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें से 12 जिला मुख्यालय तथा शेष डुमरांव में हैं। मंगलवार को ही परीक्षा के सफल संचालन के लिए डीएम अंशुल अग्रवाल व एसपी  मनीष कुमार की अध्यक्षता में बुलाई गई थी। सभी केंद्र अधीक्षकों को भी इसमें आमंत्रित किया गया था। उन्हें इस बात की सख्त हिदायत दी गई। किसी भी तरह के उपकरण केन्द्र में ले जाने की अनुमति नहीं है। इस पर विशेष ध्यान रखें। सूचना के अनुसार प्रथम पाली में पुरुष अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिनकी संख्या 7110 है। वे 12 केन्द्र पर परीक्षा देंगे।

-बैठक में शामिल पदाधिकारी व केन्द्र अधीक्षक

दूसरी पाली में 8920 महिला अभ्यर्थी र्थी शामिल होंगी। उनके लिए कुल 17 केन्द्र बनाए गए हैं। इस दौरान परीक्षा केन्द्र के आस-पास 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी। साथ ही आस-पास के फोटो स्टेट की दुकानें बंद रखने का निर्देश दिया गया है। परीक्षार्थियों की सहायता के लिए स्टेशन तथा बस स्टैंड के पास सहायता केन्द्र सुबह छह बजे से ही कार्य करेंगे। जिन्हें परीक्षा केन्द्र की जानकारी नहीं हो, वे इससे मदद ले सकते हैं। इसके लिए समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है। जिसका नंबर दूरभाष संख्या 06183-223333 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here