‌‌‌गायघाट में आयोजित हुई दंगल व खेलकूद प्रतियोगिता

0
306

-जय मां बरेजी पूजा समिति ने द्वारा किया गया था आयोजन
बक्सर खबर। सिमरी प्रखंड के गायघाट गांव में आयोजित दो दिवसीय पूजा सह खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। जय मां बरेजी पूजा समिति के सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया था। प्रतियोगिता के दौरान अधिकांश पुरस्कार गाजीपुर उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपने नाम किए। आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य विनोद राय ने बताया कि ललन पहलवान ने पांचवीं बार कुश्ती जीती। देव पहलवान गायघाट ने भी दूसरी बार।

उंची कूद में विशाल यादव को प्रथम, टिंकू यादव को द्वितीय एवं अंकित यादव को तृतीय पुरस्कार मिला। लंबी कूद में सुनील पाल को प्रथम, पंकज राय को द्वितीय, बिट्टू यादव को तृतीय पुरस्कार मिला। पांच किलोमीटर की दौड़ में पवन राजभर को प्रथम, उमेश यादव गाजीपुर को द्वितीय एवं कृष्णा पाल डुमरी को तृतीय पुरस्कार मिला। इस दौरान बतौर अतिथि पूर्व मंत्री संतोष निराला भी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया। उनके साथ आयोजन समिति के सदस्य व जदयू के संजय सिंह भी वहां मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here