‌‌‌अव्यवस्था या मजबूरी, चार हजार शिक्षक अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

0
463

-दूसरी पारी में अनुपस्थित रहे सर्वाधिक परीक्षार्थी
बक्सर खबर । बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के पहले दिन जिले में चार हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इसकी वजह उनकी मजबूरी रही या अव्यवस्था। यह तो नहीं कहा जा सकता। लेकिन, गुरुवार को दो पाली में हुई चयन परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में 771 एवं दूसरी पाली जो विशेष रूप से महिला अभ्यर्थियों के लिए थी। उसमें 3352 अनुपस्थित रहीं। प्रथम पाली का समय सुबह दस से दोपहर 12 बजे का था। इस दौरान कई केन्द्रों के बाहर अभ्यर्थी प्रशासन के आग्रह करे देखे गए। हमें प्रवेश की अनुमति दी जाए। लेकिन, प्रशासन का सख्त निर्देश था। एक घंटे पहले अर्थात नौ बजे के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा।

वहीं हुआ, अनेक लोग वापस लौट गए। दूसरी पाली में कुल 8920 महिला अभ्यर्थियों के लिए जिले में 17 केन्द्र बनाए गए थे। क्योंकि उनकी संख्या ज्यादा थी। लेकिन, परीक्षा उपरांत प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार 3352 ने परीक्षा छोड़ दी या शामिल नहीं हुई। इस दौरान स्टेशन से लेकर परीक्षा केन्द्र के गेट तक भारी भीड़ देखी गई। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भारी भीड़ और अव्यवस्था के कारण यह स्थिति पैदा हुई। वहीं प्रशासन ने जिले के सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न होने की जानकारी दी है। कहीं से कदाचार के आरोप में किसी को निष्कासित नहीं किया गया। प्रशासन ने हर जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। स्वयं डीएम अंशुल अग्रवाल व अन्य अधिकारी केन्द्रों का भ्रमण करते देखे गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here