-जिलाधिकारी ने बक्सर एवं डुमरांव के केन्द्रों का किया निरीक्षण
बक्सर खबर। दो दिनों तक चलने वाली अध्यापक नियुक्ति परीक्षा शुक्रवार को संपन्न हो गई। प्रथम पाली में कुल 13 केंद्रों पर 7110 अभ्यर्थी परीक्षा देने वाले थे। जिसमें से 784 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में अभ्यर्थियों की संख्या 8920 थी। जिसके लिए 17 केन्द्र बनाए गए थे। यह पाली विशेष रुप से महिलाओं के लिए थी।
इसमें 5539 शामिल हुए और 3381 अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल स्वयं परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते देखे गए। हालांकि परीक्षा केन्द्रों में मीडिया को जाने की मनाही है। लेकिन, कहीं से भी कदाचार की शिकायत नहीं मिली। न ही किसी केन्द्र से किसी को निष्कासित किया गया। यह जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा दी गई है।