-जिला के पुराना भोजपुर की घटना, पुलिस खंगाल रही है कैमरे का फुटेज
बक्सर खबर। डुमरांव शहर के सटे पुराना भोजपुर स्थित फ्लिपकार्ट के पैकेज डिस्ट्रीब्यूटिंग हब में शनिवार की देर रात भीषण चोरी हुई है। स्टोर के अंदर स्थित तिजोरी को तोड़कर उसमें रखे पांच लाख से अधिक रुपये चुरा लिए गए हैं। इसकी कलई आज रविवार को खुली। जब यहां की कर्मी कोमल वैष्णवी रविवार को हब पहुंची तो देखा कि ताला टूटा पड़ा था। चोरों ने सीसीटीवी को भी उखाड़कर फेंक दिया था। अंदर प्रवेश करने पर तिजोरी का ताला भी चोरों ने तोड़ दिया था। इसकी सूचना नया भोजपुर सहायक थाने को दी गई। क्योंकि यह इलाका उसी के क्षेत्र में आता है।
मौके पर पहुंचे ओपी प्रभारी सुबोध कुमार ने विभिन्न बिंदुओं पर करीब दो घंटे से अधिक जांच की। इस दौरान पुलिस ने बचे हुए कैमरों का सीसीटीवी फुटेज निकाला और अन्य कर्मियों से कड़ाई से पूछताछ की। ओपी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि कई अहम जानकारियां मिली है और जल्द ही इस घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा। हालांकि सोचने वाली बात है कि दो तिजोरियों में से एक का ही ताला तोड़कर चोरी की गई। जिस तिजोरी में रुपये नहीं थे। उसे छुआ तक नहीं गया। यहां कार्यरत कुल 50 से अधिक कर्मियों में से भी किसी की संलिप्तता इस चोरी की घटना में हो सकती है। कुल मिलाकर इसमें कर्मियों की मिलीभगत होने का अंदेशा है। जिसकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है।