-चेम्बर ऑफ कॉमर्स की बैठक हुई मंत्रणा
बक्सर खबर। जिले के व्यवसायी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। रविवार को चेम्बर ऑफ कॉमर्स की बैठक में यह मुद्दा उठा। हालांकि बैठक सदस्यता एवं व्यावसायिक हित को लेकर बुलाई गई थी। लेकिन, बातचीत के दौरान बिहार में बढ़ते अपराध के कारण यह मुद्दा प्राथमिकता में आ गया। सदस्यों ने तय किया कि इसके लिए एक शिष्टमंडल बारी-बारी से जिलाधिकारी व एसपी से मिलेगा। साथ ही इसी कड़ी में जीएसटी, बिजली और नगर परिषद के पदाधिकारियों से भी मिलने की बात उठी। क्योंकि यह सभी व्यवसाय को प्रभावित करने वाले विभाग हैं।
शहर में गंदगी, पार्किंग, जाम की समस्या का समाधान हो तो ग्राहकों और व्यवसायी दोनों को सुविधा होगी। इन प्रमुख मुद्दो पर चर्चा हुई। नगर के पीपी रोड में हुई बैठक की अध्यक्षता सत्यदेव प्रसाद अध्यक्ष ने की। इस दौरान दौलत गुप्ता सचिव, नंदलाल जायसवाल कोषाध्यक्ष, संजय मिश्रा उपाध्यक्ष, रवि निर्मल, विनय कुमार, राजेश केशरी, बृज किशोर सिंह, गोपाल जी, दीपक अग्रवाल, अनिल मानसिंहका, अशोक जायसवाल, पारस जी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।