-भीम आर्मी से भी जुड़ा हुआ है कनेक्शन, अन्य तीन की तलाश जारी
बक्सर खबर। राजपुर थाना क्षेत्र में कुसुरुपा गांव के समीप शिक्षक से 65 हजार रुपये लूटने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अनिरूद्ध राम उर्फ छोटू राम को पुलिस ने बुधवार को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया गया। एसपी मनीष कुमार ने बताया छोटू पूर्व से वांटेड अपराधी है। मंगलवार को इसे राजपुर थाना के गोसाइपुर गांव के पुल के पास गिरफ्तार किया गया। इसके पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस व 45 सौ रुपये बरामद हुए हैं। एसपी ने बताया कि पूछताछ में इसने बताया कि अपने साथी मदन सोनार, ग्राम बड़का दियां, थाना कृष्णाब्रह्म के सहयोग से वारदात को अंजाम दिया था। शिक्षक सरेंजा बैंक से रुपये निकाल लगभग साढ़े चार बजे निकले थे।
कुछ दूर आगे जाने पर कुसुरुपा गांव के समीप हथियार का भय दिखाकर लूट लिया था। हाल के दिनों में जिले में हुई लूट की दो अन्य वारदातों में भी इसका हाथ है। 29 अगस्त को राजपुर इलाके में जो लूट हुई थी। उसमें कुल चार लोग शामिल थे। फिलहाल एक गिरफ्तार हुआ है। अन्य तीन की तलाश जारी है। गिरफ्तारी अपराधी का आपराधिक इतिहास क्या है। पूछने पर उन्होंने बताया इस घटना के अलावा अन्य पांच मामले पूर्व से इसके विरूद्ध दर्ज हैं। तीन मामलों में यह वांछित था। छोटू राम मूल रुप से डुमरांव अनुमंडल के ग्राम नया भोजपुर का रहने वाला है। इस घटना के उद्भेदन के लिए बनाई गई टीम ने सदर डीएसपी गोरख राम, डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, राजपुर के थानाध्यक्ष राजेश मलाकार, डीआई के युसूफ अंसारी आदि का सहयोग रहा।