-पुलिस ने दर्ज की शिकायत, संचालक फरार
बक्सर खबर। नावानगर गांव में स्थित अल्ट्रासाउंड के चिकित्सक ने उस महिला के साथ छेड़खानी जो वहां अपना जांच कराने आई थी। पीड़िता ने इसकी शिकायत नावानगर थाने में दर्ज कराई है। मामला शुक्रवार का है। रोहतास जिले के मलियाबाग की रहने वाली पीड़िता जांच के लिए साई अल्ट्रासाउंड में आई थी। उसका आरोप है कि जो जांच कर रहा था। वह बार-बार उसके प्राइवेट पार्ट में हाथ डाल रहा था। जब ऐसा चार-पांच बार हुआ तो असहज होकर उसने टोका। तब जांच करने वाले ने कहा आपका बच्चा नीचे आ गया है। इस वजह से ऐसा करना पड़ रहा है।
पुलिस को दिए गए अपने आवेदन में पीड़िता ने वक्ष व अन्य छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उसने अपने मां से की और फिर पति को सूचना दी। जब घर वाले आए और पूछताछ के लिए अल्ट्रासाउंड गए तो संचालक भाग निकले। आवेदन में जांच कर्ता का नाम प्रेम कुमार व पांडेय पट्टी के उमेश के नाम का भी उल्लेख है। पुलिस भी इस घटना से हैरान है, लेकिन, पीड़िता की शिकायत दर्ज कर ली गई है। पूछने पर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। पीड़िता से पूछताछ के लिए डीएसपी डुमरांव भी पहुंचे थे। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है।