-जेल में बैठा है मास्टर माइंड, दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद
बक्सर खबर। पुलिस ने कृष्णाब्रह्म थाना के सोवां में हुई सीएसपी संचालक से लूट व हत्या का खुलासा कर लिया है। शनिवार को पीसी के दौरान यह जानकारी एसपी मनीष कुमार ने दी। इस आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से एक पिस्तौल, देसी कट्टा व बाइक बरामद कर ली गई है। इनके नाम राहुल उपाध्याय निवासी गोसाइपुर, थाना मुफस्सिल व सोनू कुमार उर्फ रोशन यादव निवासी चीनी मिल, थाना नगर है।
बकौल एसपी इन लोगों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। शुक्रवार को इनकी गिरफ्तारी कृष्णाब्रह्म थाना के हरखाही मठिया रेलवे क्रासिंग के पास से की गई। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने बताया कि जेल में बंद अपराधी पाली उर्फ सेराज की योजना के अनुसार हम लोगों ने वारदात को अंजाम दिया। लूट की रकम उत्तर प्रदेश के युवक दे दी है। जिससे हम लोग स्कार्पियो खरीदने वाले थे। इसके लिए दूसरी लूट की योजना भी बनाई गई थी।
एसपी ने बताया कि राहुल के खिलाफ पूर्व से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। इन लोगों ने इससे पहले भी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। शुक्रवार की शाम इन लोगों ने कृष्णाब्रह्म इलाके में सीएसपी संचालक मनोज यादव से तीन लाख रुपये लूट लिए थे। मौके पर सोवा गांव का एक युवक सोनू यादव मौजूद था। उसने घटना का विरोध तो उसकी गोली मार हत्या कर दी थी। पीसी के दौरान डीएसपी डुमरांव अफाक अख्तर अंसारी व कृष्णब्रह्म के थानाध्यक्ष संतोष कुमार भी मौजूद थे। एसपी ने बताया इस कांड के उद्भेदन में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।